Uncategorized
दृष्टिकोण — बिमला रावत

सफलता व असफलता का कारण व्यक्ति के सोचने का दृष्टिकोण है l
एक गिलास को आधा भरकर रख देने पर एक व्यक्ति उसे आधा भरा और दूसरा व्यक्ति आधा खाली कहता है, तो यह उनकी सोच को दर्शाता है l
आप अपने जीवन को जैसा मानते हैं, वह वैसा ही बन जाता है l यदि आप जीवन में अभाव का ही रोना रोते रहते हैं और उससे असंतुष्ट रहते हैं तो आपको अपने जीवन में न कभी संतोष होने वाला है और ना ही खुशियाँ मिलने वाली हैं l इसके विपरीत आप यदि अभावो का रोना ना रोकर थोड़ी सी छोटी -छोटी मिलने वाली खुशियों में प्रसन्न रहते हैं और संतोष करते हैं, तो आपका जीवन निश्चित ही आनन्ददायक़ बन जाता है l
कहने का आशय यह है कि जो कुछ भी हमारे पास है उसी से ही जीवन को संघर्षमय बनाते हुए सफलता व खुशियाँ प्राप्त करें और अभावो का रोना ना रोये l
बिमला रावत (ऋषिकेश )
उत्तराखण्ड