गौ सेवा ही सबसे बड़ा धर्म: तिवाड़ी

जयपुर। श्रीमद्भागवत कथा के समापन अवसर पर सुरभि गौशाला में भव्य गौ सेवा और गो पूजन का आयोजन किया गया। कथा वाचक चंद्रप्रकाश शास्त्री के सान्निध्य में संपन्न इस कार्यक्रम में मुख्य यजमान महेंद्र मोहन तिवाड़ी एवं इंद्रा देवी तिवाड़ी ने श्रद्धापूर्वक गौ पूजन एवं सवामणि अर्पित की।
इस अवसर पर गौ माता को हरा चारा, गुड़ और लापसी खिलाकर भक्तों ने अपनी श्रद्धा व्यक्त की। ब्राह्मण समाज राजस्थान के जिलाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी ने बताया कि गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है, इसलिए इसकी सेवा को सर्वश्रेष्ठ धर्म माना जाता है। उन्होंने गौ संरक्षण एवं संवर्धन पर जोर देते हुए समाज को गौ माता की सेवा हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने गौ सेवा कर पुण्य अर्जित किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस पावन अवसर पर समाजसेवी गोपाल शर्मा, नगेंद्र वशिष्ठ, काशीनाथ शर्मा, कैप्टन श्रीराम शर्मा, ओम प्रकाश रीडर, डॉ. पवन कुमार तिवाड़ी, अरुण कुमार पांडे सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।