गोकुल पब्लिक स्कूल की वेबसाइट का भव्य उद्घाटन

डॉ अमर सिंह धाकड़ / ब्यरो चीफ नज़र इंडिया 24
जयपुर के गोकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मुरलीपुरा स्कीम में 29 मार्च 2025 को अभिभावक-शिक्षक मीटिंग के दौरान विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.gokulpublicschool.com का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि अर्जुन लाल बुनकर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, झोटवाड़ा शहर, जयपुर ने वेबसाइट का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बच्चू सिंह धाकड़, प्रधानाचार्य, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम), विद्यालय नगर, जयपुर, संस्था के पदाधिकारी, सदस्य, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रधानाचार्य आशा धाकड़ ने बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया, संस्था के उद्देश्य और विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, इंस्टाग्राम, फेसबुक और गूगल पर भी स्कूल की सभी जानकारियां उपलब्ध हैं
समारोह में विद्यालय द्वारा जनकल्याण, सामाजिक उत्थान और बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रयासों की सराहना की गई। गोकुल स्कूल अफॉर्डेबल शुल्क में बिना किसी भेदभाव के सभी धर्मों, जातियों और वर्गों के बच्चों को योग्य व अनुभवी शिक्षकों द्वारा उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर रहा है।