Uncategorized
जयपुर: वॉइस ऑफ मीडिया संगठन की ऑनलाइन मीटिंग संपन्न, पत्रकारों की समस्याओं पर हुआ मंथन

जयपुर– 25 मार्च 2025 मंगलवार वॉइस ऑफ मीडिया संगठन की राजस्थान कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता वाइस प्रेसिडेंट संदीप कॉले द्वारा की गई।
बैठक में राजस्थान कार्यकारिणी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। इस दौरान पत्रकारों की समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई।
मीटिंग में पत्रकारों को आने वाली चुनौतियों, उनके अधिकारों और सुरक्षा के मुद्दों पर मंथन किया गया। संगठन ने अपने सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को उचित मंचों तक पहुंचाने और समाधान के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।