Uncategorized

” कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान ” समारोह सम्पन्न डॉ. मंजू बाघमार महिला एवं बाल विकास मंत्री रही मुख्य अतिथि

 

जयपुर । वूमेन पावर सोशलिटी फाउन्डेशन इंडिया द्वारा कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.मंजू बाघमार, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री राज.सरकार विशिष्ट अतिथि टीकम चंद बोहरा आईएएस (मैनेजिंग डायरेक्टर राजफ़ेड, राज. सरकार) , डॉ.ए.पी.सिंह एडवोकेट (सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया) ,मुख्य वक्ता डॉ.अश्वनी जोजरा, फाउंडर सहयोग इंडिया, जम्मूकश्मीर, अध्यक्षता रजत बैजल एडवोकेट (सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया), आर्किटेक्ट डॉ.दौलत राम माल्या ,मोहन लाल शर्मा वरिष्ठ समाज सेवी, डॉ.रामजी चंद्रवाल , डॉ.प्रेम चंद सुमन,डॉ. भगवान तलवारे, कमलजीत कौर गिल , पूर्णिमा पाठक, हारून रशीद, डॉ.प्रमोद कुमार जोनवाल, डॉ.कविता खोरवाल, डॉ.राजकुमार भारद्वाज, रिम्मू खंडेलवाल, एवं अन्य सभी गरिमामय अतिथियों की उपस्थिति गरिमापूर्ण , प्रेरणादाई रही। वूमेन पॉवर की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या , उपाध्यक्ष राजरानी की प्रेरणा से,सचिव उमा सोनी, संयोजक सन्तोष कुमार के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय सामाजिक सलाहकार एड.सुदेश शर्मा की अनुशंसा से प्रदेश अध्यक्ष डॉ.माधुरी शर्मा (कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान ) के नेत्तृत्व में, प्रीति रानी प्रदेश संयोजिका कन्या जन्म के सहयोग एवं रेखा शर्मा प्रदेश अध्यक्ष (कन्या शिक्षा सहायता) के सहयोग में ( कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान) जो कि एक मां को समर्पित सम्मान समारोह किया गया। समाज कल्याण हित में विभिन्न प्रकार के 27 अभियानों में शामिल मुख्य रूप से ” कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान ” जो कि प्रति वर्ष की भांति (१०१ ) नव जात शिशु कन्याओं को कपड़े, खिलोने , नकद राशि , स्वाभिमान पत्र भेंट कर, साथ ही २० वर्ष तक की कन्याओं को भी जन्म दात्री के साथ सम्मानित किया , (जिस घर जन्मी कन्या, उस घर मां का स्वाभिमान धन्या ) का संदेश संपूर्ण राजस्थान में सामाजिक सरोकार के हितों में एक जागृति की नई पहल, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के हितों में सार्थक कार्यक्रम किया।

 

कन्या जन्म गौरव की नन्ही ब्रांड एंबेसडर श्रृष्टि गुलाटी, खेल विभाग की नन्ही कराटे क्वीन ब्रांड एंबेसडर जूही कुमारी, फ्री भोजन की प्रदेश संयोजिका हेमलता टॉक एवं प्रदेश भर में अनेकों नियुक्ति प्रदान करते हुए,१०१ समाज की प्रख्यात विभूतियों को सम्मानित करने का पुण्यदाई क़दम उठाया है। जो 9 मार्च को सभी गणमान्य अतिथियों के बीच सम्मानित कर सफ़ल आयोजन किया ।

 

जिसमें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में शामिल समाज की विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला शक्तियों को मानव जीवन की उत्कृष्टता का सम्मान, देकर सम्मानित किया । (1)” कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान ” एक मां को समर्पित सम्मान (2) सम्मान, कन्या जन्म प्रेरक सम्मान/२० वर्ष तक की कन्याओं एवं जन्म दात्री का चयन कर ” एक मां को समर्पित सम्मान ” (3) समाज सेवी हितेषी वर्ग/महिला एवं पुरुष को ” समाज का गौरव ” के रूप में प्रतिष्ठित कर कार्य कर्ताओं सहित सभी समाज की प्रख्यात विभूतियों को सम्मान दिया गया।

 

सामाजिक जन जागृति हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । मंच संचालक जीतेंद्र नाग, मंच प्रदर्शक परी सिंह कुशवाह ने सभी को अपनी प्रस्तुति द्वारा शुभ कामनाएं प्रेषित की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!