महिला सशक्तिकरण की ओर कदम: ‘मेरी पहल फास्ट हेल्प’ के तहत धौलपुर में 50 महिलाओं को LED बल्ब बनाने की ट्रेनिंग

धौलपुर, राजस्थान – महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘मेरी पहल फास्ट हेल्प’ के तत्वावधान में आज एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत जिले की 50 महिलाओं को LED बल्ब बनाने की ट्रेनिंग दी गई।
कार्यक्रम का आयोजन डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर बृजमोहन मीना के नेतृत्व में किया गया, जिसमें महिलाओं को तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।
इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाना है, जिससे वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र होकर अपने परिवार और समाज में योगदान दे सकें। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं ने इस अवसर को सराहते हुए कहा कि यह कार्यक्रम उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
संस्था ‘मेरी पहल फास्ट हेल्प’ द्वारा आगे भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने की योजना है, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकें।