महिलाओं और बालिकाओं के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का भव्य शुभारंभ

जयपुर राजस्थान। निवारू रोड, झोटवाड़ा स्थित धाकड़ कंप्यूटर (RS-CIT & Tally) ज्ञान केंद्र में मंगलवार को मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत महिलाओं और बालिकाओं के लिए निःशुल्क RS-CIT एवं RS-CFA (Tally) कंप्यूटर कोर्स का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में वार्ड संख्या 36 के पार्षद शेर सिंह धाकड़ एवं वार्ड संख्या 19 के पार्षद बाबूलाल शर्मा ने उपस्थित रहकर प्रशिक्षण का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान सरकार के सहयोग से आरकेसीएल द्वारा निःशुल्क किताबें भी वितरित की गईं।
दोनों पार्षदों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को प्रोत्साहित किया और उन्हें डिजिटल युग में आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। संस्थान के निर्देशक जितेंद्र सिंह धाकड़ ने सभी चयनित महिलाओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह योजना महिलाओं और बालिकाओं को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने और उनके कौशल विकास में सहायक साबित होगी।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के अलावा राजेंद्र सिंह धाकड़,हेमलता देवी, कंचन देवी, आरती, अनीता धाकड़ (प्रोग्रामर ), मयंक धाकड़ ( इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ) व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।