नूंह जिले में ‘मेरी पहल फास्ट हेल्प’ संस्था द्वारा एलईडी बल्ब निर्माण प्रशिक्षण का शुभारंभ

जयपुर – मालिखेड़ा (नूंह), 6 मार्च 2025: नूंह जिले के मालिखेड़ा ब्लॉक में ‘मेरी पहल फास्ट हेल्प आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (ट्रस्ट)’ द्वारा एलईडी बल्ब निर्माण प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई। सात दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना और ग्रामीण युवाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन संस्था के संस्थापक विजय कुमार तिवाड़ी ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. शरीफ, गांव के गणमान्य व्यक्ति, और बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व युवा मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों को रोजगार के नए अवसरों और स्वरोजगार के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन विकसित करने और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जजायेंगें, व्यावसायिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
संस्था स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।तिवाड़ी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से संगठन ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। गांव के लोगों ने ‘मेरी पहल फास्ट हेल्प’ संस्था के इस प्रयास की सराहना की और इसे क्षेत्र के विकास में एक प्रभावी कदम बताया। स्थानीय महिलाओं ने भी इस अवसर का लाभ उठाने और आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया।