सीमावर्ती गांव में गुरमत समागम, रक्तदान शिविर और अमृत संचार का आयोजन

पुष्पा भाटी / नज़र इंडिया 24
गांव 2 एफडी बी – 26 मार्च, सीमावर्ती क्षेत्र के गांव 2 एफडी बी में तीन दिवसीय महान गुरमत समागम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। समागम का आयोजन 23, 24 और 25 मार्च को संध्या समय किया गया, जिसमें जातिविधियों से सीख प्रचारकों ने संगत को संबोधित किया।
इस अवसर पर बाबा साहिब सिंह (40 पीएस वाले), ग्रंथि सिकंदर सिंह, परजिंदर सिंह, मोहर सिंह, राजन सिंह सहित कई प्रमुख संत एवं प्रचारक पहुंचे। समागम में सेवादार संदीप सिंह गिल, जोगिंदर सिंह, रणदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, पिंदर सिंह और समाजसेवक हरविंदर सिंह पन्नू (40 पीएस) ने सेवा निभाई।
रक्तदान शिविर एवं नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन
समागम के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 50 यूनिट रक्तदान किया। साथ ही, नि:शुल्क मेडिकल कैंप भी लगाया गया, जिसमें 70 से अधिक मरीजों का डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक फ्री दवाइयां उपलब्ध करवाई गईं।
समागम के दौरान अमृत संचार का आयोजन किया गया, जिसमें 32 श्रद्धालुओं ने अमृत पान कर गुरु की सेवा में समर्पित होने का संकल्प लिया।
इस पावन अवसर पर थाना अधिकारी सिर कौर को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, समाजसेवक हरविंदर सिंह पन्नू (40 पीएस) को बाबा गगनदीप सिंह जी (गुरुद्वारा करतार साहिब, कालिया) एवं बाबा साहिब सिंह जी (40 पीएस) द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
गांव 2 एफडी बी को नशामुक्त गांव घोषित किया गया
गुरमत समागम के दौरान बाबा साहिब सिंह (40 पीएस वाले) ने बताया कि गांव 2 एफडी बी पूरी तरह नशामुक्त गांव है, जहां किसी भी प्रकार का नशा नहीं किया जाता और न ही गांव में किसी दुकान पर नशे से संबंधित कोई वस्तु मिलती है।
इस आयोजन ने न केवल श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान किया, बल्कि स्वास्थ्य, सेवा और नशामुक्ति जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश भी दिए।