श्री राम मंदिर परमानंद आश्रम में भव्य फाग उत्सव का आयोजन

जयपुर, 3 मार्च – श्री राम मंदिर परमानंद आश्रम में सोमवार को भव्य फाग उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने अपने सुमधुर भजनों से श्री श्याम को रिझाया। इस आयोजन में भक्तिभाव का ऐसा माहौल बना कि हर कोई भक्ति में लीन हो गया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए वार्ड 28 की पार्षद एवं सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष दुर्गेश नंदिनी की भी कुछ समय के लिए गरिमामय उपस्थित रहीं और फाग उत्सव का आनंद लिया। सभी भक्तों ने मिलकर भगवान का दरबार भव्य रूप से सजाया, जिससे मंदिर परिसर भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत हो गया।
इस पावन अवसर पर उषा मिश्रा, लता बजाज, भूमिका चौधरी, राज कंवर शेखावत, संतोष शर्मा समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे और भजन-कीर्तन के माध्यम से भक्ति रस की गंगा प्रवाहित की।
मंदिर प्रबंधन समिति ने सभी भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।