Uncategorized
श्रीमद्भागवत कथा रसमहोत्सव के पंचम दिवस पर भव्य आयोजन

जयपुर। श्रीमद्भागवत कथा रसमहोत्सव के पंचम दिवस के शुभ अवसर पर श्री महेंद्र मोहन तिवाड़ी और श्रीमती इंद्रा देवी तिवाड़ी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस धार्मिक आयोजन में कथा वाचक पं. चंद्रप्रकाश शास्त्री ने भगवान कृष्ण की बाललीला, नामकरण लीला, माखन चोरी लीला और गोवर्धन लीला का विस्तृत और भावपूर्ण वर्णन किया।
पं. चंद्रप्रकाश शास्त्री ने “बेटी बचाओ” अभियान पर भी विशेष चर्चा की और समाज में बेटियों के महत्व तथा उनके सशक्तिकरण की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने माता-पिता का दिल न दुखाने और परिवार में प्रेम व सम्मान बनाए रखने की महत्ता पर भी प्रकाश डाला।
इस पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण की लीलाओं का आनंद लिया और भक्ति भाव से कथा का रसपान किया। पूरा माहौल भक्तिमय और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हो गया।