श्याम परिवार और मातृशक्ति द्वारा सीकर रोड पर श्याम भक्तों की सेवा में किया विशाल भंडारे का आयोजन

जयपुर, मुरलीपुरा: खाटू श्याम पदयात्रियों की सेवा में श्याम परिवार और मातृशक्ति द्वारा सीकर रोड नंबर 5, मुरलीपुरा पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्यक्रम में श्याम भक्तों के लिए ठंडे जूस, पानी और स्वादिष्ट भोजन की विशेष व्यवस्था की गई।
भक्तों की सेवा के साथ-साथ भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भजनों के मधुर स्वर लहरियों के साथ बाबा श्याम के चरणों में भक्ति समर्पित की। बाबा का भव्य दरबार भी सजाया गया, जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना।
इस भंडारे में अनुराग जैन, सुशील भारद्वाज, गोपाल जांगिड़, रमाकांत शर्मा, राधा रमन माथुर सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे। मातृशक्ति की ओर से सुनीता भारद्वाज, पिंकी गुप्ता, सविता खंडेलवाल, अंजू झालानी, सुषमा, ममता यादव, किरण, अनीता सोनी, संतोष राजपुरोहित, अलका जैन आदि ने तन-मन-धन से सेवा कर पुण्य लाभ अर्जित किया। श्याम भक्तों की सेवा के इस आयोजन को सभी ने खूब सराहा और बाबा श्याम से सभी के कल्याण की प्रार्थना की।