वाइस ऑफ मीडिया संगठन का कार्यालय उद्घाटन नवरात्र में जयपुर में

जयपुर। वाइस ऑफ मीडिया संगठन के कार्यालय का उद्घाटन नवरात्रि में जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार गोपाल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नए कार्यालय के उद्घाटन में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, वाइस प्रेसिडेंट वाइस ऑफ मीडिया संदीप काले, आचार्य बालमुकुन्दाचार्य (विधायक, हवा महल, जयपुर) तथा जिला एवं क्षेत्र न्यायाधीश एडीजे पीडी गुप्ता उपस्थित रहेंगे और कार्यालय का विधिवत उद्घाटन करेंगे।
कार्यक्रम में विद्याधर नगर स्थित पापड़ वाले हनुमान मंदिर के महंत श्री राम सेवक दास जी तथा भूतेश्वर महादेव मंदिर के महंत बालकिशन जी, अग्रवाल समाज सेवा समिति के अध्यक्ष, माली समाज जयपुर जिला अध्यक्ष रोशन सैनी समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। इस विशेष अवसर पर पत्रकारों को संबोधित किया जाएगा तथा राजस्थान वाइस ऑफ मीडिया कार्यकारिणी के सदस्यों को सम्मानित भी किया जाएगा।
इस संबंध में रविवार, 30 मार्च 2025 को प्रातः 11:00 बजे एक आवश्यक ऑनलाइन बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक का लिंक सभी पदाधिकारियों को उपलब्ध कराया जाएगा। सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। किसी भी जानकारी के लिए गोपाल गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष (मोबाइल नंबर: 9649086558) से संपर्क किया जा सकता है।