वैशाली नगर में ‘सुंदरम ए लक्ज़री सैलून’ और ‘द ड्रीम जिम’ का भव्य उद्घाटन

जयपुर, 24 मार्च: वैशाली नगर के अमरपाली मार्ग पर आज ‘सुंदरम ए लक्ज़री सैलून’ और ‘द ड्रीम जिम’ का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ। इस खास अवसर पर सैलून और जिम के प्रोप्राइटर अक्षत अग्रवाल ने अपने माता-पिता के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया। शुभारंभ के अवसर पर विधिपूर्वक हवन और पूजा-अर्चना की गई, जिसमें परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए और अक्षत अग्रवाल को ढेरों शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर अक्षत अग्रवाल ने बताया कि उनका एक और सैलून ‘R लॉन्ज सैलून’ सिरसी रोड स्थित कैपिटल गैलेरिया मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर संचालित हो रहा है। उन्होंने बताया कि उनके दोनों ही सैलून में इंटरनेशनल ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स का उपयोग किया जाता है, और यहाँ का स्टाफ पूरी तरह से प्रोफेशनली प्रशिक्षित है।
ग्रैंड ओपनिंग के अवसर पर ग्राहकों के लिए 60% तक की विशेष छूट भी दी जा रही है। अक्षत अग्रवाल ने जयपुरवासियों से अपील की कि वे वैशाली नगर स्थित ‘सुंदरम ए लक्ज़री सैलून’ में आकर लक्ज़री सेवाओं का अनुभव लें।
इसके साथ ही, ‘द ड्रीम जिम’ का भी शुभारंभ किया गया, जो आधुनिक सुविधाओं और बेहतरीन फिटनेस इक्विपमेंट से लैस है। यह जिम फिटनेस प्रेमियों को एक नया अनुभव देने के लिए तैयार है।
जयपुरवासियों के लिए यह नया ब्यूटी और फिटनेस डेस्टिनेशन शानदार सेवाओं के साथ अब खुल चुका है।