विधिक जागरूकता शिविर में महिलाओं और बच्चों के अधिकारों पर हुई चर्चा

आलोक अवस्थी / ब्यूरो चीफ , नज़र इंडिया 24
जयपुर, 10 मार्च: आसरा फाउंडेशन जयपुर द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में पाठशाला फाउंडेशन के शिक्षण केंद्र पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महिला सशक्तिकरण, व्यक्तिगत स्वच्छता, विधिक जागरूकता, बच्चों के अधिकार और उनकी सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
आसरा फाउंडेशन जयपुर की सचिव मंगला शर्मा ने महिलाओं के विधिक अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न प्रतिषेध कानून और घरेलू हिंसा से सुरक्षा के कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। हर्षदा तावड़े ने बाल अधिकार एवं संरक्षण कानूनों पर चर्चा करते हुए बताया कि बच्चों के लिए एक सुरक्षित और पोषणयुक्त वातावरण कैसे बनाया जा सकता है।
रोहिणी सिंह ने व्यक्तिगत स्वच्छता एवं मासिक धर्म के प्रति जागरूकता पर जोर देते हुए महिलाओं के स्वास्थ्य व स्वच्छता से जुड़े आवश्यक मुद्दों पर जानकारी दी। वहीं, ओमप्रकाश (पाठशाला फाउंडेशन) और पीएलवी विशाल (विधिक सेवा प्राधिकरण) ने बाल श्रम और बाल तस्करी रोकथाम के उपायों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में वॉलंटियर आलोक वैश एवं बिंदु वैश ने शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता के अवसरों के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण पर विचार रखे। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं और लड़कियों को सैनिटरी पैड भी वितरित किए गए।
शिविर के दौरान बिंदु वैश, पूजा, मोहिनी, निशिता और प्रियंका को सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सचिव मंगला शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह आयोजन महिलाओं को सशक्त बनाने और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए एक न्यायपूर्ण समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।