विश्व सनातन संघ एवं गोवर्धन टूर एंड यात्रा कंपनी के तत्वाधान में 17वां फागोत्सव धूमधाम से आयोजित

जयपुर। खाटू श्याम बाबा की असीम कृपा से विश्व सनातन संघ एवं गोवर्धन टूर एंड यात्रा कंपनी के तत्वाधान में 17वां फागोत्सव धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। यह भव्य आयोजन 16 मार्च, रविवार को जयपुर के प्लॉट नंबर 8, राधे भवन, चंदनवाड़ी, प्रभुरूप विलास मैरिज गार्डन के पीछे, गोविंदपुरा, कालवाड़ रोड, झोटवाड़ा, जयपुर (राजस्थान) में संपन्न होगा।
इस उत्सव में श्याम प्रेमी भक्तों के लिए भजन, संकीर्तन और रंगों की वर्षा का विशेष आयोजन किया गया है। भक्तगण इस पावन अवसर पर बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाकर आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति करेंगे।
निवेदक:
विश्व सनातन संघ व गोवर्धन टूर एंड यात्रा कंपनी
चंद्रभान शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष, विश्व सनातन संघ)
शंभू दयाल शर्मा (राष्ट्रीय संयुक्त सचिव)
रेखा शर्मा (निर्देशक, गोवर्धन टूर एंड यात्रा कंपनी व संघ प्रचारक)
गीता देवी, सावन गौतम, गुलशन गौतम, मेघा गौतम एवं समस्त गौतम परिवार
श्याम प्रेमियों से आग्रह किया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारें और फागोत्सव का आनंद लें।