युवा पत्रकार बुधराम सुथार बने ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ के हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष

हनुमानगढ़। पत्रकारिता जगत में अपनी निष्पक्ष और प्रभावी रिपोर्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले युवा पत्रकार बुधराम सुथार को ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ का हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति संगठन की महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सुश्री पुष्पा भाटी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष केडी सिंह द्वारा की गई।
बुधराम सुथार ने अपनी मेहनत, ईमानदारी और सटीक पत्रकारिता के दम पर क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है, जिसके चलते उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन ने विश्वास जताया है कि सुथार पत्रकारों के अधिकार, सम्मान और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे तथा संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।
बुधराम सुथार के जिला अध्यक्ष बनने पर कई पत्रकारों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, उनके शुभचिंतकों, मित्रों और परिजनों ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर सुथार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पत्रकारों के हितों की रक्षा और निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।