अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप का पुण्य कार्य : गर्मी में परिंदों के लिए लगाए परिंडे, दाना-पानी की व्यवस्था

जयपुर, झोटवाड़ा – अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजि. के तत्वावधान में श्री श्याम मंदिर, नांगल जैसा बोरा, झोटवाड़ा परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में पक्षियों की सेवा हेतु सराहनीय पहल की गई। गर्मी की भीषण तपन में प्यासे और भूखे पक्षियों के लिए मंदिर परिसर व क्षेत्र में कई स्थानों पर परिंडे लगाए गए, जिनमें दाना और पानी की समुचित व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम के दौरान कृष्णावतार अग्रवाल (सिंगोद खुर्द वाले) ने उपस्थित जनसमूह एवं श्रद्धालुओं से अपील की कि हर घर पर एक परिंडा अवश्य लगाया जाए, ताकि गर्मियों के मौसम में पक्षियों को दाना-पानी की कमी के कारण जान न गंवानी पड़े। उन्होंने कहा कि आमजन की यह छोटी-सी पहल अनेक निर्दोष जीवों की जान बचा सकती है।
कार्यक्रम में यह भी संकल्प लिया गया कि लगाए गए परिंदों की नियमित रूप से देखभाल की जाएगी और दाना-पानी की आपूर्ति में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस पुनीत कार्य में एडवोकेट कमलेश अग्रवाल, विजय बिंदल, रवि गुप्ता, लक्ष्मण अग्रवाल, विकास गुप्ता, मुकेश सिंघल, टीना अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल सहित अनेक श्रद्धालु और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह पहल न केवल एक मानवीय कार्य है, बल्कि पर्यावरण एवं जीव-जंतु संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश भी देता है, जिसे समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने की आवश्यकता है।