अमेरिकी उप-राष्ट्रपति की आगरा यात्रा के चलते 23 अप्रैल को शहर के स्कूलों में अवकाश, ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय रहेंगे खुले

अरुण शर्मा / ब्यरो चीफ
आगरा। अमेरिकी उप-राष्ट्रपति की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनज़र प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के दृष्टिगत 23 अप्रैल (मंगलवार) को आगरा शहर के समस्त स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश केवल शहरी क्षेत्र के विद्यालयों पर लागू होगा, जबकि देहात क्षेत्र के स्कूलों में नियमित कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, अवकाश के बावजूद सभी विद्यालयों को ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन अनिवार्य रूप से करना होगा। इसके साथ ही शिक्षक, प्रशासनिक कर्मचारी एवं अन्य स्टाफ को विद्यालय में उपस्थित रहना होगा।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय अतिथि की सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक कंट्रोल और प्रशासनिक गतिविधियों के सुचारु संचालन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। विशेष सुरक्षा प्रबंधों के चलते कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा, जिससे विद्यार्थियों की आवाजाही में परेशानी हो सकती थी।
डीआईओएस कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार, “शहरी क्षेत्र के सभी बोर्ड, माध्यम और स्तर के स्कूलों में एक दिन का अवकाश रहेगा, लेकिन शिक्षा व्यवस्था ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेगी।
इस निर्णय से शहर के अभिभावकों व छात्रों को जहां असमंजस की स्थिति से राहत मिली है, वहीं विद्यालयों को ऑनलाइन व्यवस्था दुरुस्त करने की चुनौती भी मिली है। प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन से अपेक्षा की है कि वे निर्धारित समय पर ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित करें।