Uncategorized
बच्चों के प्रति मां का प्यार — श्रीनिवास एन

मां घर ने काम काज करती है, और अपने बच्चों को पालन पोषण करती है। हर दिन
अपने बच्चों की पढ़ाई केलिए सुबह नाश्ता खिलाती बाद में पाठशाला को भेजती है।
बच्चों के प्रति प्रेम बांटती है ,और स्कूल से वापस आए तो बच्चों स्नान करने के बाद थोड़ा सा अल्पाहार मा देती है,बाद में गृहकार्य कराती है। रात मे भोजन खिलाती है,और बच्चों सोते समय नीति कथाएं बताती है।इससे बच्चों आराम से सो जाते है। मां अपने बच्चों के प्रति प्यार बेमिसाल होती है। मां निरंतर कार्यरत होती है।
श्रीनिवास एन