Uncategorized

भगवान परशुराम की शोभायात्रा में गूंजे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे, आतंकी हमले में शहीदों को दी श्रद्धांजलि रिपोर्ट: जे. पी. शर्मा

 

जयपुर। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर विद्याधर नगर परशुराम सर्किल से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें देशभक्ति और धर्मभावना का अद्भुत संगम देखने को मिला। पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के बाद शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत वेद मंत्रोच्चार और पंचामृत अभिषेक से हुई, जिसके पश्चात सुंदरकांड पाठ और संगीतमय महाआरती का आयोजन किया गया। हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य सहित कई जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं ने दीपों से भगवान परशुराम की आरती की।

 

इस दौरान “आतंकवाद मुर्दाबाद” और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाकर देशवासियों ने आतंक के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया और भगवान परशुराम से आतंकियों के विनाश हेतु परशु शक्ति देने की प्रार्थना की।

फूलों से सजे रथ पर भगवान परशुराम की शोभायात्रा अलका सिनेमा, सीकर रोड, मुरलीपुरा सर्किल होते हुए श्री गौड़ विप्र समाज भवन, रामेश्वरधाम तक पहुंची। 1100 महिलाएं एक रंग की साड़ी में कलश यात्रा के रूप में शामिल हुईं, वहीं युवाओं ने वाहन रैली के जरिए उत्साह बढ़ाया।

हाथी, घोड़े, ऊंट, बैंड, झांकियां, विशाल ध्वज और जयकारों से गूंजती इस शोभायात्रा में संत-महंत, पुजारी और धर्माचार्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर भोजन प्रसादी वितरित की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!