हनुमान जन्मोत्सव पर धूप छांव फाउंडेशन ने वृद्धाश्रम में किया भजन संध्या का आयोजन

जयपुर, 14 अप्रैल:
धूप छांव फाउंडेशन, जयपुर द्वारा नारी चेतना समिति वृद्धाश्रम में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर भक्ति रस में सराबोर हुए सभी वृद्ध आश्रमवासी, भजनों की धुनों पर झूमते नजर आए।
आश्रम की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए फाउंडेशन की ओर से पंखे भी भेंट किए गए। संस्था की अध्यक्षा मीरा अग्रवाल ने बताया कि प्रभुजन (आश्रमवासी) ने पूरे मनोयोग से भजनों का आनंद लिया। इस दौरान पुष्पवर्षा की गई, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया और वृद्धजनों के चेहरे खिल उठे।
करीब दो घंटे चले इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अध्यक्षा मीरा अग्रवाल, सचिव भूमिका अग्रवाल, वित्त सचिव सोनल गुप्ता, संस्कृति सचिव सत्यभामा गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय गर्ग, महासचिव विजय गुप्ता तथा स्वयंसेवक इशिता अग्रवाल ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। प्रभुजनों ने भी ताली बजाकर, गाकर व नृत्य कर पूरे कार्यक्रम में उत्साह से सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के अंत में सभी वृद्ध आश्रमवासियों को फल वितरित कर प्रसाद स्वरूप भेंट किए गए। आश्रम की संचालिका सुधा मित्तल ने धूप छांव फाउंडेशन को इस पुण्य कार्य हेतु हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया और संस्था के सेवा भाव की सराहना की।
यह आयोजन सभी के लिए एक स्मरणीय अनुभव बन गया, जिसमें सेवा, भक्ति और सामूहिक सहभागिता की सुंदर मिसाल देखने को मिली।