इंद्रलोक फाउंडेशन ने किया जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरित, इंदिरा बंसल के नेतृत्व में बिखेरी शिक्षा की रोशनी

माया सैनी / नज़र इंडिया 24
जयपुर, 23 अप्रैल 2025 — इंद्रलोक फाउंडेशन ने एक और सराहनीय पहल करते हुए कालवाड़ रोड, बंबोरी मोड़ स्थित कच्ची बस्ती में जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क स्टेशनरी वितरित की। इस कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था की डायरेक्टर इंदिरा बंसल ने किया।इस अवसर पर बच्चों को कॉपी, किताबें और अन्य आवश्यक स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। इंदिरा बंसल ने बताया कि, “हमारा उद्देश्य है कि हम हर उस गली और मोहल्ले तक पहुंचें, जहां शिक्षा से वंचित बच्चे रहते हैं। हम उन्हें डॉक्टर या IPS अधिकारी तो नहीं बना सकते, लेकिन उनके हाथों में पेन-कॉपी देकर स्कूल का रास्ता जरूर दिखा सकते हैं।”
इस पुनीत कार्य में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीनू सिंह, उपाध्यक्ष माया सैनी, एसोसिएट मेंबर ओम कंवर, मंजू जाजू, कान्हा बाल्मीकि और साहिल का विशेष सहयोग रहा।बच्चों के चेहरों पर खिलती मुस्कान और उनकी आंखों में पढ़ाई का उत्साह देखकर संस्था के सभी सदस्यों का मनोबल और अधिक बढ़ गया।
इंद्रलोक फाउंडेशन की यह मुहिम शिक्षा की ओर एक मजबूत कदम है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में प्रेरणास्पद है।