जंतर मंतर पर गूंजा पुरुषों का स्वर — समानता, सम्मान और न्याय की मांग राष्ट्रीय पुरुष आयोग का हो गठन — सुमन झा “माहे”

19 अप्रैल 2025 को दिल्ली के जंतर मंतर पर पुरुष सत्याग्रह नामक एक आंदोलन का आयोजन किया गया जिसे सेव इंडियन फैमिली फाऊंडेशन (SIF) और अन्य पुरुष अधिकार संगठनों ने समर्थन दिया इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य पुरुषों के सामने आने वाली सामाजिक कानूनी और मानसिक समस्याओं को उजागर करना था विशेष रूप से उन मुद्दों को जो कथित रूप से महिला हितैषी कानून के दुरुपयोग, घरेलू हिंसा और सामाजिक उपेक्षा से संबंधित है।
यह आंदोलन पुरुषों के लिए समानता, न्याय और सम्मान की मांग को लेकर आयोजित किया गया था इस आंदोलन को हाल के कुछ हाई प्रोफाइल मामलों से प्रेषित किया ।
रोजाना हुए पुरुषों की आत्महत्या जैसे अतुल सुभाष, मानव शर्मा, अविनाश झा आदि से प्रेरित होकर जिसमें इन सभी ने अपनी पत्नी और अपने ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर आत्महत्या की, इसीका हवाला देते हुए पुरुष आयोग की जल्द से जल्द गठन करने की मांग की गई ।
पुरुष हेल्पलाइन नंबर की मांग की गई ताकि पुरुष भी आपकी समस्या को रख सके तथा उसकी भी सुनी जाय। राष्ट्रीय पुरुष आयोग लिंग तटस्थ हो और पुरूषों के खिलाफ कानून के दुरुपयोग को रोका जा सके।
महिला पुलिस स्टेशनों में पुरुष डेस्क आदि मांगे रखी गई । फाइट फार मेन ग्रुप,जो पुरुषों के अधिकार दिलाने को प्रतिबद्ध है ने अपनी मांगे रखी और कुछ महत्वपूर्ण सुझाव जैसे नो विजिटेशन नो मेंटेनेंस की बात रखी। इस सत्याग्रह में लगभग 2000 से ज्यादा संख्या में स्त्री, पुरुष , नौजवान तथा बुजुर्ग आदि ने अपने-अपने व्यक्तिगत अनुभव, अपनी पीड़ा को साझा किया वह भी बिल्कुल शांतिपूर्ण ढंग से।
यह एक गैर हिंसक सत्याग्रह था जिसमें प्रतिभागियों ने नारे लगाए बैनर और पोस्टर प्रदर्शित किया लेकिन तकलीफ इस बात की है कि अन्य चैनल वाले तो वहां उपस्थित थे लेकिन एक भी नेशनल चैनल वालों ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया इतने बड़े स्थान दिल्ली के जंतर मंतर पर पुरुष सत्याग्रह का होना ही अपने आप में बहुत बड़ी बात थी।(SIF) और अन्य संगठनों ने भविष्य में पुरूषों के लिए और अधिक जागरूकता अभियान और प्रदर्शन आयोजित करने की घोषणा की है 19 अप्रैल 2025 का पुरूष सत्याग्रह पुरुषों के सामने आने वाली चुनौतियां विशेष रूप से कानूनी और सामाजिक दुरुपयोग पर प्रकाश डालने का एक प्रयास था और उसने व्यापक समर्थन प्राप्त किया।