जे वी एम स्कूल में पर्यावरण संकल्प के साथ मनाया गया पृथ्वी दिवस, बच्चों को दिए प्रमाणपत्र

जयपुर। जागृति विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित जे.वी. एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पृथ्वी दिवस बड़े ही उत्साह और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राएं एकत्रित हुए और पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए वृक्षारोपण एवं पक्षियों के संरक्षण हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्था की मुख्य संस्थापिका मंजू शर्मा, प्रधानाचार्य भव्या शर्मा एवं शबनम परवीन विशेष रूप से उपस्थित रहीं। छात्र-छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश दिया गया। मुख्य संस्थापिका मंजू शर्मा ने बच्चों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रकृति से प्रेम करना और उसका संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। बच्चों का यह प्रयास प्रशंसनीय है। विद्यालय की प्रधानाचार्य भव्या शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा पर्यावरण के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। पृथ्वी दिवस का यह आयोजन न सिर्फ पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश लेकर आया, बल्कि विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रति अपने दायित्वों को समझने का भी अवसर मिला।