झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र में ITMS पोर्टल पर जीएसटी विभाग द्वारा ओरिएंटेशन सेशन सम्पन्न

जयपुर, 9 अप्रैल 2025 — झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एसोसिएशन भवन में आज जीएसटी एवं राज्य कर विभाग द्वारा ITMS पोर्टल पर एक विशेष ओरिएंटेशन सेशन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उपायुक्त मुकेश वर्मा एवं सहायक आयुक्त सुरेश सैनी के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसमें औद्योगिक क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठित उद्यमियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद गुप्ता, सूर्यकांत गाड़ियां, प्रतीक जैन, नरेश जाजू, मनोज बियानी, मोहित गुप्ता, नीरज केडिया सहित कई अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।
अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने एसोसिएशन की समस्त कार्यकारिणी के साथ आगंतुकों का स्वागत किया और ITMS पोर्टल के महत्व पर प्रकाश डाला।
सेशन के दौरान अधिकारियों द्वारा पोर्टल की उपयोगिता, लाभ एवं इसके माध्यम से करदाताओं को मिलने वाली सहूलियतों की विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन के सचिव नरेश जाजू ने सफल आयोजन हेतु सभी अधिकारियों एवं उपस्थित उद्यमियों का आभार व्यक्त किया।
यह कार्यक्रम न केवल व्यापारियों को जागरूक करने में सहायक रहा, बल्कि शासन-प्रशासन और उद्यमियों के बीच समन्वय को भी सुदृढ़ करने वाला साबित हुआ।