झोटवाड़ा में आतंक के खिलाफ गरजा जनसमूह, पाकिस्तान के विरुद्ध उठी ललकार

जयपुर, 24 अप्रैल – झोटवाड़ा के निवारू रोड स्थित पहलगाम में हाल ही में सैलानियों पर हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में क्षेत्रवासियों का आक्रोश फूट पड़ा। वार्ड 19 के पार्षद बाबूलाल शर्मा और व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय शर्मा के नेतृत्व में एक विशाल जन आक्रोश रैली निकाली गई, जिसमें सैकड़ों नागरिकों, व्यापारियों और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। रैली के दौरान गगनभेदी नारों से आसमान गूंज उठा पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय, आतंकवाद हो बर्बाद,ऐसे जनता के मुख से निकली ललकार साफ़ संदेश दे रही थी कि अब सहन नहीं किया जाएगा।
पार्षद बाबूलाल शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ये हमला सिर्फ सैलानियों पर नहीं, भारत की अस्मिता पर है। हम मांग करते हैं कि केंद्र सरकार पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुँहतोड़ जवाब दे और शहीदों का चुन-चुन कर बदला लिया जाए।
व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय शर्मा ने भी सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, अब वक्त आ गया है जब भारत आतंक के गढ़ को उसकी भाषा में जवाब दे। पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना चाहिए कि अगली सात पीढ़ियाँ भारत की तरफ देखने की हिम्मत न करें।रैली में उपस्थित जन समूह की एक ही मांग थी अब सिर्फ निंदा नहीं, कार्रवाई चाहिए।
भीड़ का जनून बता रहा था कि अब देश की जनता जाग चुकी है, और आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की माँग कर रही है।
इस मौके पर व्यापार मंडल के सदस्य,भाजपा पदाधिकारी , सामाजिक कार्यकर्ता, युवा बुजुर्ग तथा मातृशक्ति ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए एक स्वर में कहा कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। शहीद पर्यटकों को भावभीनी श्रंद्धाजलि दी गई।