जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय द्वारा पैरा लीगल वालंटियर हेतु एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण आयोजित

जयपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय के आदेशानुसार सचिव पल्लवी शर्मा के निर्देशन में नवगठित पैरा लीगल वालंटियर के लिए एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशिक्षकों अमित जैन, विक्रमादित्य राघव एवं आलोक अवस्थी ने अपने विचार साझा किए और वालंटियरों को मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति के नागरिक तक निशुल्क न्याय सुलभ कराना रहा।
प्रशिक्षण के दौरान पैरा लीगल वालंटियर की समाज में भूमिका, संविधान की मूलभूत संरचना, शोषित एवं वंचित वर्ग के प्रति राज्य के उत्तरदायित्व तथा नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने वालंटियरों को नालसा (NALSA) की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की महत्ता पर भी बल दिया, ताकि इन योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुँच सके।
कार्यक्रम ने प्रतिभागियों में न्यायिक सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा समाज सेवा के प्रति समर्पण की भावना को और प्रगाढ़ किया।