जयपुर में काव्य की स्वर लहरियाँ, महिला रचनाकारों का उमंगपूर्ण संगम

जयपुर, 14 अप्रैल 2025 – महिला काव्य मंच की जयपुर इकाई द्वारा आयोजित मासिक काव्य-गोष्ठी का आयोजन दिनांक 14 अप्रैल को जिला अध्यक्ष आदरणीया नम्रता शर्मा की अध्यक्षता एवं जिला उपाध्यक्ष कंचना सक्सेना के संयोजन में, उनके ही निवास स्थान पर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन मंच की प्रदेश सचिव मीता जोशी ने कुशलतापूर्वक किया। इस साहित्यिक संध्या की शुरुआत अनुराधा माथुर की मधुर स्वर में प्रस्तुत सरस्वती वंदना एवं नम्रता द्वारा प्रस्तुत मंच के ध्येय-गीत से हुई, जिसने माहौल को भावनात्मक और ऊर्जावान बना दिया।
गोष्ठी में सम-सामयिक विषयों पर आधारित रचनाओं के माध्यम से लेखनी ने विविध रंग बिखेरे। दोहे, धनाक्षरी, माहिया एवं मुक्तक जैसी विभिन्न काव्य विधाओं में प्रस्तुत रचनाओं ने सभी श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ एवं नवोदित कवि/कवयित्रियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। उपस्थित रचनाकारों में प्रमुख रूप से राव शिवराज , अर्चना सिंह अना, अनुराधा माथुर, अंजू सक्सेना, नीता भारद्वाज, ललिता भोला, शारदा जेटली, विदिशा राय, मीता जोशी, कंचना सक्सेना एवं नम्रता शर्मा शामिल रहीं। कुल 11 प्रतिभागियों की इस गोष्ठी में रचनात्मक विविधता एवं साहित्यिक उत्कृष्टता का सुंदर संगम देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में सभी ने अगले माह पुनः भव्य मिलन की मधुर आशा के साथ विदाई ली। यह काव्य-गोष्ठी न केवल साहित्यिक सृजन की दिशा में एक सार्थक प्रयास रही, बल्कि महिला रचनाकारों की अभिव्यक्ति को सशक्त मंच प्रदान करने की दिशा में भी एक सफल पहल सिद्ध हुई।