पंकज शर्मा ‘काकू’ की द्वितीय पुण्यतिथि पर विविध सेवा कार्यक्रमों का आयोजन

जयपुर, 10 अप्रैल 2025 — स्व. पंकज शर्मा ‘काकू’ की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अनेक सामाजिक और जनजागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विजय पब्लिक स्कूल, मालवीय नगर, जयपुर में कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति से माहौल और भी प्रेरणादायक बन गया।
पुण्यतिथि पर सेवा कार्यों की श्रृंखला में पक्षियों को दाना डालने, पशुओं को हरा चारा व गुड़ खिलाने तथा असहाय और जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं शीतल पेय वितरित करने जैसे मानवतावादी कार्य किए गए।
इन आयोजनों के माध्यम से पंकज शर्मा ‘काकू’ की स्मृति को न केवल सजीव किया गया, बल्कि उनके सेवा भाव को भी जनमानस में प्रेरणा के रूप में स्थापित किया गया।
स्व. पंकज शर्मा को समर्पित यह दिन, समाज सेवा और जनकल्याण की मिसाल बनकर सामने आया।