Uncategorized

रामनवमी पर ट्यूशन प्वाइंट में बच्चों ने सीखा संस्कार और संस्कृति का पाठ

जयपुर, न्यू लोहा मंडी रोड नं. 14, महादेव नगर – रामनवमी के पावन अवसर पर स्थानीय ट्यूशन प्वाइंट में भगवान श्रीराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि बच्चों को ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से संगीत शिक्षिका अनुराधा माथुर द्वारा राम स्तुति “भये प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी” का सटीक पाठ सिखाया गया।

कार्यक्रम में संस्कार व संस्कृति का समन्वय स्थापित करने हेतु संचालिका ललिता सिंह, शिक्षिका सोनम कंवर एवं संगीत शिक्षिका अनुराधा माथुर का अथक प्रयास देखने को मिला। अनुराधा माथुर ने रामायण से संबंधित रोचक प्रश्नों के माध्यम से बच्चों की जानकारी जांची, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए सही उत्तर दिए।

बच्चों ने जय श्रीराम के नारों के साथ पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण के साथ-साथ स्टेशनरी का वितरण भी किया गया। कवयित्री निधि चौहान ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और संगीत के माध्यम से बच्चों में संस्कार देने की इस पहल की सराहना की।

बच्चों के अभिभावकों ने भी इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया। अंत में ट्यूशन प्वाइंट की संचालिका ललिता सिंह ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया एवं संगीत शिक्षिका अनुराधा माथुर के इस प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रेरित करने एवं सही मार्गदर्शन देने हेतु ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए।

यह आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!