श्री रघुनाथ जी मंदिर में रामनवमी पर विशाल मेला व भजन संध्या का आयोजन

डॉ अमर सिंह धाकड़ / नज़र इंडिया 24 ब्यूरो चीफ
जयपुर – झोटवाड़ा निवारू ग्राम पंचायत स्थित श्री रघुनाथ जी महाराज मंदिर में रामनवमी के पावन अवसर पर भव्य भजन संध्या और विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा। रामनवमी से एक दिन पूर्व, श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने की संभावना है।
मंदिर के पुजारी पंडित अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि यह मंदिर केवल आस्था का केंद्र ही नहीं, बल्कि अद्भुत चमत्कारी स्थान भी है। उन्होंने बताया कि –
“पीलिया रोग अति दुखदाई, पल में कांटे श्री रघुराई।”
यहाँ शनिवार और रविवार को प्रातः 6 से 9 बजे के बीच आरती से पूर्व झाड़ा लगाकर दर्शन कर लेने व चरणामृत ग्रहण करने मात्र से पीलिया जैसे गंभीर रोग भी जड़ से समाप्त हो जाते हैं।
रामनवमी के दिन मंदिर परिसर में दोपहर को भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ होंगी, जिसमें प्रसिद्ध कलाकार मौसम मीनाक्षी, सोहन सिंह, अशोक सैनी, सूरज सैनी एवं बबलू एंड कंपनी की ओर से सुंदर झांकियों के माध्यम से भगवान की महिमा का गुणगान किया जाएगा।
भजन संध्या का आयोजन धोलू राम मीणा के सौजन्य से किया जा रहा है। साथ ही, छप्पन भोग की दिव्य प्रसादी मंदिर में कालूराम, शंकरलाल, गोपीचंद और फूलचंद की ओर से अर्पित की जाएगी।
श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे इस पुण्य अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धार्मिक आयोजन का लाभ उठाएं और श्री रघुनाथ जी के दिव्य दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करें।