सहरसा ग्रुप द्वारा जे. झा मेरिट अवार्ड 2025” से सम्मानित हुई सोनाली सुमन — बीएसईबी पटना 2025 की सातवीं सहरसा जिला की मैट्रिक टॉपर

लोकेश झा / नज़र इंडिया 24 , समाचार संपादक
सहरसा ग्रूप एवं जे. झा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित “जे. झा मेरिट अवार्ड 2025” से इस वर्ष सोनाली सुमन, पुत्री श्री सुनील सुमन, को सम्मानित किया गया। सोनाली ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना की वर्ष 2025 की 10वीं कक्षा की परीक्षा में सातवां स्थान प्राप्त कर पूरे सहरसा जिले और चंदौर गाँव (प्रखंड सौरबाजार, सहरसा) का नाम रोशन किया है।
“जे. झा मेरिट अवार्ड” हर वर्ष सहरसा जिले के उन विद्यार्थियों को प्रदान किया जाता है, जो बीएसईबी की 10वीं की परीक्षा में टॉप 10 में स्थान प्राप्त करते हैं। इस पहल का उद्देश्य सहरसा के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करना तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है।
इस अवार्ड की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, पूर्व वर्षों में भी कई प्रतिभाओं को यह सम्मान प्राप्त हुआ है:
• 2020 में यह पुरस्कार स्तुति मिश्रा को,
• 2021 में गोपाल कुमार को,
• और 2022 में मिठी कुमारी को प्रदान किया गया था।
सोनाली सुमन को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति-पत्र, प्रतीक चिह्न और 3100 रुपये नकद राशि के साथ शॉल व पाग प्रदान कर सम्मानित किया गया । फाउंडेशन के संस्थापक आशीष झा ने कहा, “सोनाली जैसे होनहार छात्र-छात्राएं हमारी प्रेरणा हैं। जे. झा मेरिट अवार्ड के माध्यम से हम प्रतिभाओं को पहचान देने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए एक मंच प्रदान करते रहेंगे।”
सहरसा ग्रुप के कुमार रविशंकर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से सहरसा के शैक्षणिक माहौल में लागातार बदलाव आया है और सहरसा के बेसिक शिक्षा को बेहतर बनाने में जे.झा मेरिट अवार्ड मील का पत्थर साबित होगा ।
इस अवसर पर सहरसा ग्रुप के आनंद झा ,एवं पंकज मिश्रा ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के साथ सोनाली को सम्मानित कर उन्हें आगे और बेहतर करने की प्रेरणा दी । सोनाली ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना की वर्ष 2025 की 10वीं कक्षा की परीक्षा में सातवां स्थान प्राप्त कर पूरे सहरसा जिले और चंदौर गाँव (प्रखंड सौरबाजार, सहरसा) का नाम रोशन किया है।
लोकेश झा / नज़र इंडिया 24 , समाचार संपादक
सहरसा ग्रूप एवं जे. झा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित “जे. झा मेरिट अवार्ड 2025” से इस वर्ष सोनाली सुमन, पुत्री श्री सुनील सुमन, को सम्मानित किया गया। सोनाली ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना की वर्ष 2025 की 10वीं कक्षा की परीक्षा में सातवां स्थान प्राप्त कर पूरे सहरसा जिले और चंदौर गाँव (प्रखंड सौरबाजार, सहरसा) का नाम रोशन किया है।
“जे. झा मेरिट अवार्ड” हर वर्ष सहरसा जिले के उन विद्यार्थियों को प्रदान किया जाता है, जो बीएसईबी की 10वीं की परीक्षा में टॉप 10 में स्थान प्राप्त करते हैं। इस पहल का उद्देश्य सहरसा के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करना तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है।
इस अवार्ड की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, पूर्व वर्षों में भी कई प्रतिभाओं को यह सम्मान प्राप्त हुआ है:
• 2020 में यह पुरस्कार स्तुति मिश्रा को,
• 2021 में गोपाल कुमार को,
• और 2022 में मिठी कुमारी को प्रदान किया गया था।
सोनाली सुमन को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति-पत्र, प्रतीक चिह्न और 3100 रुपये नकद राशि के साथ शॉल व पाग प्रदान कर सम्मानित किया गया । फाउंडेशन के संस्थापक आशीष झा ने कहा, “सोनाली जैसे होनहार छात्र-छात्राएं हमारी प्रेरणा हैं। जे. झा मेरिट अवार्ड के माध्यम से हम प्रतिभाओं को पहचान देने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए एक मंच प्रदान करते रहेंगे।”
सहरसा ग्रुप के कुमार रविशंकर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से सहरसा के शैक्षणिक माहौल में लागातार बदलाव आया है और सहरसा के बेसिक शिक्षा को बेहतर बनाने में जे.झा मेरिट अवार्ड मील का पत्थर साबित होगा ।
u
इस अवसर पर सहरसा ग्रुप के आनंद झा ,एवं पंकज मिश्रा ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के साथ सोनाली को सम्मानित कर उन्हें आगे और बेहतर करने की प्रेरणा दी । सोनाली ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना की वर्ष 2025 की 10वीं कक्षा की परीक्षा में सातवां स्थान प्राप्त कर पूरे सहरसा जिले और चंदौर गाँव (प्रखंड सौरबाजार, सहरसा) का नाम रोशन किया है।