सिंधी कैंप बस स्टैंड पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित, आमजन को मिले कानूनी अधिकारों की जानकारी

आलोक अवस्थी / नज़र इंडिया 24 , ब्यूरो चीफ
जयपुर, 14 अप्रैल 2025।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महानगर द्वितीय जयपुर के आदेश और सचिव पल्लवी शर्मा के निर्देशानुसार सिंधी कैंप बस स्टैंड पर आम नागरिकों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन पीएलबी आलोक अवस्थी द्वारा किया गया।
शिविर में नालसा द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई। विशेष रूप से आदिवासी अधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन योजना (2015), अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (1989) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिनियम (1989) जैसे महत्वपूर्ण कानूनों की जानकारी दी गई।
शिविर का उद्देश्य आम लोगों को उनके विधिक अधिकारों और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रति जागरूक करना था, जिससे वे अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें और कानूनी सहायता का लाभ प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में यात्रियों और आम नागरिकों ने भाग लिया और कानूनी जानकारी प्राप्त की। शिविर में मौजूद टीम ने सरल भाषा में लोगों के सवालों के जवाब दिए और उन्हें कानून से जुड़ी सहायता हेतु आवश्यक संपर्क सूत्र भी प्रदान किए।