विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एसओएस बालग्राम में जागरूकता शिविर आयोजित

आलोक अवस्थी / नज़र इंडिया 24 , ब्यरो चीफ
जयपुर, बनी पार्क – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार एवं सचिव पल्लवी शर्मा के कुशल निर्देशन में एसओएस बालग्राम, बनी पार्क में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता रजनी कूबा एवं पीएलवी रणवीर सिंह तंवर ने बच्चों को गुड टच और बैड टच की समझ, बाल विवाह की विधिक स्थिति, तथा अनेतिक गतिविधियों से स्वयं को सुरक्षित रखने के उपायों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
उक्त अधिवक्ताओं ने बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों व कानून से संबंधित विभिन्न पहलुओं से भी अवगत कराया। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में परिश्रम कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए, आत्मविश्वास बनाए रखने व अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को कानूनी रूप से जागरूक बनाना तथा उनके अंदर आत्मबल व आत्मरक्षा की भावना को मजबूत करना था।यह प्रयास निश्चित ही बाल संरक्षण और उनके समुचित विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल है।