विद्याधर नगर में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम सम्पन्न, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी रहीं उपस्थिति

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर द्वारा मंगलवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीना ने डॉ. अंबेडकर के जीवन, उनके संघर्षों और संविधान निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करें और सामाजिक समानता के सिद्धांत को अपनाएं। कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा, भाजपा जयपुर जिला अध्यक्ष अमित गोयल, तथा विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल अध्यक्ष सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं और युवा वर्ग की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन भारत माता और डॉ. अंबेडकर की जय घोष के साथ हुआ।