विद्याधर नगर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वार निकाली भव्य भगवा वाहन रैली

जयपुर। दिनांक 27 अप्रैल 2025 को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल, विद्याधर जिला, जयपुर महानगर के तत्वावधान में एक भव्य भगवा वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली में समस्त क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा समाज में सनातन एकता का संदेश दिया।
रैली के दौरान हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रति गहरा आक्रोश भी व्यक्त किया गया। इसके साथ ही लव जिहाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद की झांकी भी प्रदर्शित की गई, जिसने माहौल को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। रैली का संचालन महेंद्र सैनी, राजाराम स्वामी, मनीष प्रजापत, दिनेश कुमावत, थानेश्वर शर्मा और मातृशक्ति प्रतिनिधि सोनिया राजपूत के द्वारा किया गया। वाहन रैली को प्रेम सिंह (बजरंग दल प्रांत संयोजक) ने ध्वज पताका फहराकर रवाना किया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद महानगर व जिला के राकेश शर्मा, संजय अग्रवाल, दिनेश सैनी, विनीत शर्मा, रोहित व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
थानेश्वर शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि “हम तभी सुरक्षित रह सकते हैं जब हम एकजुट होकर रहेंगे, और यह एकजुटता हमें धरातल पर भी दिखानी होगी। हमें अपने बीच छिपे देशद्रोहियों को पहचानना होगा, क्योंकि वही हमारे असली दुश्मन हैं।”
रैली में उमड़े जनसमूह ने देशभक्ति और सनातन धर्म के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का अद्भुत प्रदर्शन किया।