Uncategorized
विश्व सनातन संघ ने जगाई राष्ट्रभक्ति की अलख, युवाओं से की जागरूक रहने की अपील

जयपुर। विश्व सनातन संघ द्वारा देशभक्ति और सनातन मूल्यों के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने युवाओं से भारतीय संस्कृति, धर्म और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों को समझकर उन्हें अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रभान शर्मा ने कहा कि जब तक समाज में धर्म, सत्य और देशप्रेम की भावना जीवित रहेगी, भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में निरंतर अग्रसर रहेगा।
राष्ट्रीय सलाहकार जे. पी. शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि “देश के अंदर ही कुछ ऐसे तत्व हैं जो पीठ में छुरा घोंपने का कार्य करते हैं, उनसे सावधान रहना आवश्यक है।” उन्होंने युवाओं से जागरूक, सतर्क और संगठित रहने की अपील की।
संघ की इस राष्ट्रहितकारी पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा और इसमें भागीदारी का संकल्प लिया।