विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आसरा फाउंडेशन द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन

जयपुर | दिनांक – 7 अप्रैल 2025 विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आसरा फाउंडेशन जयपुर द्वारा जे.डी.ए कॉलोनी गिरधारीपुरा में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था।
शिविर में आसरा फाउंडेशन जयपुर की ओर से रोहिणी और चंद्रकांता ने भाग लिया और उपस्थित महिलाओं तथा बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं।
रोहिणी ने बताया कि “पहला सुख निरोगी काया” केवल एक कहावत नहीं बल्कि एक जीवन का मूल मंत्र है। उन्होंने महिलाओं को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की सलाह देते हुए स्वच्छता, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और पर्याप्त नींद को अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बताया।
वहीं चंद्रकांता ने कुछ प्रेरणादायक पंक्तियों के माध्यम से सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया:
स्वस्थ जीवन, खुशहाल जीवन, योग करो, निरोग रहो
अच्छा स्वास्थ्य सबकी आस, मिलकर करेंगे हम प्रयास रोग मुक्त हो हर इंसान, यही हमारा हो अभियान। इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं को सैनिटरी पैड भी वितरित किए गए, जिससे मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति भी जागरूकता फैलाई गई। आसरा फाउंडेशन का यह प्रयास स्थानीय महिलाओं और बच्चों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा और सभी ने इस आयोजन की सराहना की।