आगरा एनकाउंटर: ज्वेलर की हत्या कर 10 लाख लूटने वाला अमन यादव पुलिस मुठभेड़ में ढेर

अरुण शर्मा / ब्यूरो चीफ
आगरा, 6 मई 2025
आगरा के चर्चित कारगिल चौराहा लूटकांड का मुख्य आरोपी अमन यादव आखिरकार चार दिन की लगातार पुलिस तलाश और खुफिया दबिश के बाद एक मुठभेड़ में मारा गया। घटना ने पूरे शहर को दहला दिया था जब एक ज्वेलर के शोरूम में घुसकर अमन यादव ने न सिर्फ लूट की, बल्कि शोरूम में एक व्यक्ति को को गोली मार दी थी।
कैसे हुआ खुलासा: CCTV बना चाबी
घटना के बाद जब पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले तो अमन यादव की पहचान की पुष्टि हुई। उसके बाद आगरा पुलिस और खुफिया तंत्र सक्रिय हो गए। एक के बाद एक सुराग जुड़ते गए और पुलिस ने अमन को घेरने की योजना बनाई।
एनकाउंटर की पूरी कहानी
सोमवार देर रात अमन यादव की लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को फंसा देख अमन ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से उसने दम तोड़ दिया।
पूर्व SOG प्रभारी कुलदीप दीक्षित की भूमिका अहम
इस मुठभेड़ में मैनपुरी में तैनात पूर्व SOG प्रभारी कुलदीप दीक्षित की भूमिका विशेष रही। उन्होंने अमन यादव की लोकेशन ट्रेस कराने और टीम को रणनीति बनाने में महत्वपूर्ण सहायता दी।
लूट, हत्या और आतंक का अंत
अमन यादव ने गन प्वाइंट पर स्टाफ को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उसकी दबंगई ने पूरे व्यापारिक समुदाय में भय पैदा कर दिया था। अब एनकाउंटर के बाद व्यापारियों और आमजन ने राहत की सांस ली है।
पुलिस का बयान
एसएसपी आगरा ने प्रेस वार्ता में बताया, “यह कार्रवाई कानून के तहत की गई है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।”