आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, विद्यार्थियों को सिखाई गई जीवन रक्षा की तकनीकें

जयपुर, 15 जून 2025 — एनबीएफ पब्लिक स्कूल, गणेश नगर, निवारू रोड में सक्षम जयपुर अभियान के तहत आपदा प्रबंधन विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार और अतिरिक्त जिला कलेक्टर (दक्षिण) संतोष कुमार मीणा एवं डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस अमित कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा डिविजन-9 के डिवीजन वार्डन सुशील कुमार प्रजापत, डिप्टी डिवीजन वार्डन महावीर सिंह, नागरिक सुरक्षा अनुदेशक एवं टीम प्रभारी गजेंद्र सिंह तंवर, अनुदेशक सूरज कुमार, एडवोकेट सुमेर अवाना, प्रेम बुगालिया, रमेश यादव, मुकुल मीणा, राजेंद्र सिंह राठौड़, रामनारायण प्रजापत और गजेंद्र सिंह राठौड़ उपस्थित रहे। टीम ने स्कूल के विद्यार्थियों और स्टाफ को आपदा की स्थिति में धैर्य और साहस के साथ कार्य करने के विभिन्न आपातकालीन उपायों (इमरजेंसी मेथड) और संसाधनों के सीमित होने पर अपनाई जाने वाली वैकल्पिक विधियों (इंप्रोवाइज मेथड) की जानकारी दी।कार्यशाला के दौरान टीम ने जीवित बचाव, प्राथमिक चिकित्सा, आग से सुरक्षा, और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए आवश्यक उपकरणों का प्रदर्शन भी किया। विद्यार्थियों ने बड़ी उत्सुकता से भाग लिया और आपदा प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। विद्यालय प्रशासन ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण बच्चों को न केवल आत्मनिर्भर बनाते हैं बल्कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में सजग और सतर्क रहने का व्यवहार भी सिखाते हैं।