आयुग स्वामी को दिल्ली में फैशन अवार्ड समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन ने किया सम्मानित

जयपुर – दिल्ली में आयोजित फैशन अवार्ड समारोह में जयपुर के आयुग स्वामी को बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन ने डायनैमिक पर्सनालिटी अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर रिमी सेन ने उन्हें सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। आयुग स्वामी के पिता नितेश कुमार स्वामी, जो पेशे से अधिवक्ता हैं, ने बताया कि आयुग पहले भी मॉडलिंग और फैशन की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके हैं। उन्हें कई बॉलीवुड सितारों और अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है। आयुग स्वामी वर्तमान में कई दिग्गज कंपनियों के साथ फोटो शूट और मॉडलिंग का काम कर रहें है और फैशन इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। इसके साथ-साथ आयुग शैक्षणिक स्तर भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं। कुछ समय पहले ही आयुग इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स अचिवर की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं । उनके इस सम्मान से जयपुर और राजस्थान को गर्व की अनुभूति हुई है।