फतेहाबाद रेलवे स्टेशन का भव्य नजारा फिर दिखेगा वर्षों बाद -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, 0103 रेलवे स्टेशनों का एक साथ शुभारंभ

अरुण शर्मा / ब्यूरो चीफ नज़र इंडिया 24
फतेहाबाद। लंबे समय के इंतजार के बाद फतेहाबाद रेलवे स्टेशन एक बार फिर से अपने गौरवशाली स्वरूप में नजर आएगा। वर्षों बाद स्टेशन की तस्वीर पूरी तरह बदली हुई दिखेगी। यह अवसर और भी खास बन गया है क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इसका वर्चुअल उद्घाटन करने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का एक साथ वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। इन सभी स्टेशनों का पुनः संचालन अब नई सुविधाओं और बेहतर आधारभूत ढांचे के साथ किया जाएगा।फतेहाबाद रेलवे स्टेशन भी इस ऐतिहासिक पहल का हिस्सा है। स्टेशन का कायाकल्प किया गया है, जहां आधुनिक सुविधाएं, बेहतर स्वच्छता व्यवस्था, आकर्षक लाइटिंग और यात्रियों के लिए उन्नत सेवाएं प्रदान की गई हैं। यह स्टेशन अब केवल यात्रा का केंद्र नहीं बल्कि शहर की नई पहचान बनकर उभरेगा।
स्थानीय नागरिकों और यात्रियों में इस पुनरुद्धार को लेकर भारी उत्साह है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि उद्घाटन के दौरान स्थानीय स्तर पर भी विशेष आयोजन किया जाएगा। देशभर में रेलवे स्टेशनों के इस सामूहिक लोकार्पण से यात्रियों को सुविधा, सुरक्षा और आधुनिकता का नया अनुभव मिलेगा। यह पहल अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत की गई है, जिसका उद्देश्य है भारतीय रेलवे को विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त बनाना।