हेल्प टू ह्यूमैनिटी ट्रस्ट द्वारा 101 परिंडे वितरित, बेजुबानों के लिए राहत की पहल पर्यावरण वन प्रकृति संवर्धन परिषद के सहयोग से हुआ आयोजन

जयपुर। हेल्प टू ह्यूमैनिटी ट्रस्ट एवं पर्यावरण वन प्रकृति संवर्धन परिषद के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को मुरलीपुरा स्थित जैन मंदिर वाले पार्क (लाल डिब्बा) में मिट्टी के 101 परिंदों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन का उद्देश्य भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था को बढ़ावा देना रहा।कार्यक्रम में वार्ड 16 की पार्षद दीपमाला शर्मा, ट्रस्ट की चेयरमेन एवं ट्रस्टीगण, मुकेश जोशी, रवि शर्मा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने अपने घर, छत और पार्कों में परिंडे लगाने तथा नियमित रूप से दाना-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि भीषण गर्मी में पक्षी अत्यधिक पीड़ा में रहते हैं और हमारी थोड़ी-सी संवेदनशीलता उनके जीवन के लिए अमूल्य साबित हो सकती है। मिट्टी के परिंडे पर्यावरण के अनुकूल होते हैं और इनसे जल का संरक्षण भी बेहतर होता है।
हेल्प टू ह्यूमैनिटी ट्रस्ट की यह पहल समाज को प्रकृति एवं जीवों के प्रति करुणा और दायित्व की ओर प्रेरित करती है।