जानकी नवमी पर होगा सामूहिक विवाह, तैयारियों को लेकर कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न

जयपुर। सेवा भारती समिति जयपुर द्वारा जानकी नवमी के शुभ अवसर पर 5 मई को 14वां श्रीराम-जानकी सर्वजाति सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह भव्य आयोजन सामाजिक समरसता और सेवा की भावना का प्रतीक होगा। इस विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रविवार शाम अंबाबाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सेवा भारती विकास समिति के प्रमुख संयोजक नवल किशोर बगड़िया ने की। इस अवसर पर गिरधारीलाल शर्मा, कैलाश शर्मा, हरे कृष्ण गोपाल सहित लगभग 100 कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं को विवाह आयोजन से संबंधित दायित्व सौंपे गए।
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि यह सामूहिक विवाह सम्मेलन उन परिवारों के लिए आशा की किरण बनकर आता है, जिनके लिए विवाह जैसे पवित्र संस्कार आर्थिक रूप से एक बोझ बन जाते हैं। सेवा भारती समिति वर्षों से इस आयोजन के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सहयोग प्रदान कर रही है। सम्मेलन सामाजिक समरसता, समानता और एकता का अद्भुत उदाहरण बन चुका है, जिसमें सभी जातियों के जोड़े एक ही मंच पर वैवाहिक बंधन में बंधते हैं। यह आयोजन समाज को सेवा, सहयोग और सद्भाव की दिशा में प्रेरित करता है।