राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर गायत्री होम निःशुल्क शेल्टर का उद्घाटन कैंसर पीड़ित मरीजों को मिलेगा 40 बेड का नि:शुल्क आश्रय

जयपुर। मॉडल टाउन स्थित कृष्णापुरी कॉलोनी में गायत्री सेवा संस्थान द्वारा कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए गायत्री होम निशुल्क शेल्टर का भव्य उद्घाटन किया गया। संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती योग्यता पंकज काकू शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मुख्य अतिथि रहे।उद्घाटन समारोह की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। तत्पश्चात डोटासरा ने फीता काटकर “गायत्री होम” निशुल्क शेल्टर का उद्घाटन किया।संस्थान की अध्यक्ष काकू शर्मा ने जानकारी दी कि इस सेंटर में कैंसर पीड़ितों के लिए 40 बेड की नि:शुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यहां मरीजों के साथ उनके परिजन भी रह सकेंगे। सेंटर में देखभाल, भोजन व अन्य आवश्यक सेवाएं भी पूर्णतः निशुल्क रहेंगी।इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे जिनमें जसवंत गुर्जर, चोमू विधायक शिखा बराला, पूर्व बगरू विधायक गंगा देवी, पुष्पेंद्र भारद्वाज, महेश धाकड़, प्रदीप, बृजमोहन शर्मा, कैलाश चंद्र गुप्ता, सुरेंद्र कुमार बिंदल, अनिल शर्मा, विनोद शर्मा आदि प्रमुख रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने इस पुनीत कार्य के लिए गायत्री सेवा संस्थान की सराहना की और भविष्य में संस्थान को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।