श्री कल्याण विद्यालय से शिक्षा जागरूकता रथ रवाना, नामांकन अभियान को मिली गति

रामगोपाल गोपी, // नज़र इंडिया 24
सीकर– श्री कल्याण राजकीय सीनियर सैकेंडरी विद्यालय, सीकर द्वारा सरकारी स्कूलों में नामांकन वृद्धि के उद्देश्य से एक विशेष प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विवेक जांगिड़, पूर्व पार्षद राहुल बिल्खिवाल, भाजपा नेता सुरेश सैनी और पूर्व मण्डल अध्यक्ष गौरव दीक्षित मौजूद रहे।
प्रचार वाहन के माध्यम से विद्यालय की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, नि:शुल्क परिवहन सुविधा, खेलकूद में विद्यार्थियों की उपलब्धियाँ, कौशल विकास गतिविधियाँ तथा पूर्व छात्रों की सफलता की प्रेरणादायक कहानियाँ आमजन तक पहुँचाई जाएँगी। वाहन को विद्यालय के मेधावी छात्रों की तस्वीरों व उपलब्धियों से भी सजाया गया है।
प्राचार्य विवेक जांगिड़ ने बताया कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक आयोजनों और व्यक्तित्व निर्माण पर भी बराबर ध्यान देता है। उन्होंने पूर्व छात्रों से अपील की कि वे विद्यालय की पहचान को और सशक्त बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय से शिक्षित कई छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों—जैसे शिक्षा, चिकित्सा, व्यापार और राजनीति—में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने विश्वास जताया कि यह पहल निश्चित रूप से अभिभावकों और विद्यार्थियों में जागरूकता लाएगी और नामांकन में सकारात्मक वृद्धि करेगी।