विद्या वाचस्पति (मानद-उपाधि) से विभूषित हुए साहित्यकार, समाजसेवी एवं संचारकर्मी रायबरेली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कवि महाकुंभ में हुआ सम्मान समारोह

रायबरेली, 27 अप्रैल 2025 – रायबरेली काव्य रस साहित्यिक मंच द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय साहित्य काव्य रस कवि महाकुंभ में हिंदी साहित्य, समाज सेवा और संचार मीडिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले साहित्यकारों को विद्या वाचस्पति (मानद उपाधि) से सम्मानित किया गया। यह उपाधि महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय एवं शोध संस्थान द्वारा प्रदान की गई। इस वर्ष कुल 25 आवेदनों में से 9 प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें यह मानद उपाधि दी गई। सम्मान प्राप्त करने वालों में शुचिता नेगी शुचि, ओंकार साहू मृदुल, चंद्रा साहू चर्चित, रश्मि (प्रमिला) मोयदे, श्रद्धा चौरे समेत अन्य विद्वानों के नाम शामिल हैं।
कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए मंच पर विश्वविद्यालय के कुलपति विश्वनाथ सिंह शिव , कुलाधिपति इंद्र बहादुर सिंह इंद्रेश एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में दुबई (यूएई) से पधारीं सुप्रसिद्ध साहित्यकारा अमृता बिसारिया की उपस्थिति रही। महावीर प्रसाद द्विवेदी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, जो 2013 में स्थापित हुआ था, हिंदी भाषा, साहित्य, भाषा विज्ञान और पत्रकारिता जैसे विषयों में शिक्षा और शोध को बढ़ावा देने हेतु समर्पित है विश्वविद्यालय समय-समय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, शोध कार्यक्रम और साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन करता रहा है। इस भव्य कार्यक्रम के माध्यम से हिंदी साहित्य की सेवा करने वाले रचनाकारों को न केवल मान्यता मिली बल्कि साहित्यिक जगत को प्रेरणा देने वाली एक मिसाल भी कायम हुई।