अपडेट इंडिया चैनल पर प्रसारित हुआ कवि सम्मेलनों का अनूठा संगम, सुनिता त्रिपाठी ‘अजय’ ने दी भावपूर्ण प्रस्तुति

जयपुर – कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर राजधानी जयपुर के राजस्थान चेम्बर भवन, अजमेरी गेट, एमआई रोड स्थित सभागार में “एक शाम देश के नाम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में साहित्य और देशभक्ति का अद्वितीय संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का संयोजन गुरुकुल द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार कवि किशोर पारीक एवं सुरेंद्र यादवेन्द्र के सान्निध्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिष्ठित साहित्यसेवी प्रेम पहाड़ीपुरी ने की। आयोजन में कृतिकार, जकासा, स्वयं सिद्धा साहित्यिक संस्थान और समरस संस्थान के समन्वय से देशभर के 9 कवि सम्मेलनों की श्रृंखला प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम की सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि इसे अपडेट इंडिया चैनल पर प्रसारित किया गया, जिससे देशभर के साहित्य प्रेमियों को इसे देखने का अवसर मिला। इस अखंड काव्यपाठ कार्यक्रम में कवयित्री सुनिता त्रिपाठी ‘अजय’ को भी अपनी रचनाओं के माध्यम से काव्य मंच को आलोकित करने का अवसर मिला। उन्होंने निम्नलिखित तीन रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं की भरपूर सराहना प्राप्त की।गगन है तू ओ प्रियतम मोरे,प्यारी लागे रे मायड़ , मनवा धीरे धीरे चलना,कार्यक्रम में भाग लेकर सुनिता त्रिपाठी ‘अजय’ ने देशभक्ति और सांस्कृतिक चेतना को अपने शब्दों में साकार किया। उन्होंने विशाल सर, ज्ञानवती दीदी एवं अपडेट इंडिया की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन्हें यह मंच प्रदान किया। यह आयोजन साहित्यिक दृष्टि से अत्यंत प्रेरणादायी रहा और सभी उपस्थित कवियों व श्रोताओं ने इसे एक यादगार शाम के रूप में सराहा