Uncategorized

बी.ए. प्रथम सेमेस्टर विद्यार्थियों का स्वागत एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम आयोजित

 

लालगढ़ जाटान, राजकीय महाविद्यालय लालगढ़ जाटान में आज नवप्रवेशित बी.ए. प्रथम सेमेस्टर विद्यार्थियों के स्वागत के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन विषय पर एक प्रेरक गोष्ठी तथा पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नवप्रवेशित विद्यार्थियों के तिलक लगाकर की गई। इसके पश्चात महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण की अगली कड़ी में पांच पौधे रोपे गए। प्रभारी कुलदीप सिंह ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उन्हें अनुशासित व मनोयोग से अध्ययन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी केवल सरकार या संस्थानों की नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रत्येक विद्यार्थी को कम से कम दो पौधे अवश्य लगाने चाहिए और उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, राजस्थानी हास्य व्यंग्य कवि रूप सिंह राजपुरी ने अपने प्रभावशाली अंदाज में पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि जीवन, जीव और वन एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, और हमें इनकी रक्षा करनी होगी। पौधारोपण को केवल औपचारिकता न मानते हुए उन्होंने एक व्यंग्य कविता में कहा—

सन्तरी मंत्री को पौधा थमाता है,
इस खड्डे में लगाएं साहब,
हर साल यहीं लगाया जाता है।

इसके बाद उन्होंने युवा पीढ़ी, पुरातन संस्कृति, विद्यालयी व्यवस्था, पुलिस, पारिवारिक संबंधों और राजनीति की विद्रूपताओं पर हास्य-व्यंग्य से भरपूर कविताएं प्रस्तुत कीं, जिन्हें विद्यार्थियों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मानसरोवर साहित्य अकादमी के संस्थापक मान सिंह सुथार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, संवेदनशीलता, सजगता और सतत प्रयासों से ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है। हम सभी का दायित्व है कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण दें इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य मनप्रीत कौर, राकेश सहारण, संगीता मलेठिया, आरती, सीमा वर्मा, सुखदेव सिंह और सोनू भी उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से पौधारोपण किया और पर्यावरण के प्रति सजग रहने की शपथ ली।कार्यक्रम का समापन मनप्रीत कौर द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!